लोक गायिका स्वाति की सुर मंदाकिनी में डूबे श्रोता

कुशीनगर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी...फेम लोक गायिका स्वाति मिश्रा ने बुधवार की देर शाम को कुशीनगर में सुर, लय, ताल के कई रंग बिखेरे। श्रोता भी स्वाति के स्वरों की मंदाकिनी में डूबे रहे। देर रात तक एक के बाद एक प्रस्तुति सुन श्रोताओं को समय का भान होता नहीं दिखा।

रात दस बजे स्वाति मिश्रा के मंच पर आते ही लोगाें ने राम आयेंगे गुनगुनाना शुरू कर दिया। कई गीतों की प्रस्तुति के बाद भीड़ आवाज लगाने लगी तो स्वाति ने राम आयेंगे गीत की प्रस्तुति दी। इस गीत को सुन श्रोता अपने स्थान पर बैठे-बैठे झूमने लगे और पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भावविभोर श्रोतामंडल ने इस गीत को बार-बार सुनने की मांग की।

स्वाति मिश्रा दो दिवसीय कुशीनगर नवरात्रि उत्सव के समापन कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या में भाग लेने पहुंची थीं। टूरिस्ट पार्किंग ग्राउंड के सजे धजे विशाल मंच पर श्रीगणेश अष्टोत्तर नामावली से भजन श्रृंखला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मेरे मां के बराबर कोई नहीं...गीत मां दुर्गा को समर्पित कर माहौल को नवरात्रि के रंग में ढाल दिया। तत्पश्चात तेरे गोद में सर है मैया.. समेत अनेक गीतों की प्रस्तुति दी। भोजपुरी जगत में रचे-बसे परंपरागत लोकगीत निबिया के डार मैया झूलेली झूलेनवा की प्रस्तुति पर महिलाएं स्वाति के स्वर में स्वर मिलाने लगीं। जिले में स्वाति को सुनने देखने का यह पहला अवसर था। स्वाति दर्शकों पर अपनी कला की छाप छोड़ गईं। इसके पूर्व वाराणसी से आए अर्चक समूह ने लोगों को शिवत्व की अनुभूति कराई। काशी की पुरातन संस्कृति, अध्यात्म व घाटों की पंरपरा को महाआरती व नमामि गंगे , शिव स्त्रोत, गीता श्लोक की जीवंत प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुशीनगर के विधायक पी एन पाठक ने किया। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष किरण राकेश जायसवाल रहीं। संरक्षक राकेश जायसवाल, आयोजक हिमांशु, रोहन , प्रशांत सहित सभी ने कलाकारों के सम्मान की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति, कला और सभ्यता को पूरे विश्व में प्रतिष्ठापित करने का कार्य कर रहे हैं। संचालन खुशबू नंदवानी व दिनेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा,सभासद राजेश मद्धेशिया,केशव सिंह, पीएन सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, भगवन्त कुमार सिंह, सुधारानी जायसवाल, शशिप्रभा सिन्हा, सचिन पाठक, अरुण वर्मा, वाहिद अली, आशुतोष त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, निशा ओझा, मिंटू जायसवाल, अमिय गुप्त,संजय मद्धेशिया समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

डांडिया प्रतियोगिता में पावानगर प्रथम:इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल ग्रुप डांडिया व गरबा कंपटीशन में पावानगर सेंट्रल स्कूल को प्रथम स्थान मिला है। संत पुष्पा स्कूल को द्वितीय स्थान और पीजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कप्तानगंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विधायक पी एन पाठक ने स्कूल प्रबंधन व प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र, विजित राशि का चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विजयी स्कूलों सहित ब्राइट चिल्ड्रेन एकेडमी कसया, जेनिथ स्कूल, ज्ञानभूमि विद्यालय, सेंट जेवियर्स हाटा व सेंट थ्रेसेस पड़रौना की 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता

   

सम्बंधित खबर