एलडीए की अनंत नगर योजना में 150 लोगों ने प्लॉट का शुरूआती भुगतान किया
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

लखनऊ, 07 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना में सोमवार की सुबह 10 बजे तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने 11 सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन बुकलेटों की खरीद की है। अभी तक 150 सौ लोगों ने इस योजना में प्लॉट के लिए पांच फीसदी शुरूआती भुगतान कर दिया है।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना में 2100 आवासीय प्लॉटों को निकाला गया है। जहां भविष्य में अत्याधुनिक कालोनी या आधुनिक टाउनशिप बनाई जानी है। एलडीए ने अनंत नगर योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लोगों के लिए ईडब्लूएस फ्लैटों और निम्न आय वर्ग के लिए एलआईजी फ्लैटों की योजना में 5000 भवनाें का कार्य जल्द पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस तरह से एलडीए 25 हजार लोगों को उनके घर देने में सफल होगा। वहीं अनंत नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मकानों का निर्माण कराया जा रहा है।
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों अनंत नगर योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई थी। उसके बाद से अभी तक लोगों की खासी रूचि इस योजना में दिखायी दे रही है। अनंत नगर योजना की जानकारी करने के लिए एलडीए पोर्टल को क्लीक करने वाले लोगों की संख्या नौ हजार से ऊपर है और यह संख्या 10 हजार के पार कर जा सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र