जीएलडीएम, हीरानगर और एसडीजीसी, राजस्थान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

जम्मू, 4 नवंबर (हि.स.)। गिरधारी लाल डोगरा मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (जीडीसी), हीरानगर के संगीत विभाग और एसडी गवर्नमेंट कॉलेज (एसडीजीसी) ब्यावर के संगीत विभाग ने दोनों संस्थानों में संगीत के क्षेत्र में शिक्षा, शोध और सांस्कृतिक पहल को बढ़ाने के लिए आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

हस्ताक्षर समारोह में दोनों कॉलेजों के प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष शामिल हुए। जीडीसी हीरानगर की प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. भारत भूषण के साथ एसडीजीसी की प्रिंसिपल डॉ. रेखा मंडोवारा और एसडीजीसी में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. दुष्यंत त्रिपाठी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।

समारोह के दौरान डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने संगीत क्षेत्र में शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में डॉ. भारत भूषण के प्रयासों की सराहना की और शोध, इंटरैक्टिव कार्यक्रमों, विशेषज्ञ व्याख्यानों और प्रदर्शनों के महत्व पर जोर दिया। बता दें कि समझौता ज्ञापन तुरंत प्रभावी है और इसका उद्देश्य दोनों संस्थानों के बौद्धिक संसाधनों का अनुकूलन करना है।

दोनों कॉलेजों ने आशा व्यक्त की कि यह समझौता भविष्य में सहयोग और आपसी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। डॉ. भारत भूषण ने कहा कि यह संगीत से संबंधित परियोजनाओं और सहयोग के लिए संगीत विभाग द्वारा हस्ताक्षरित पहला राष्ट्रीय समझौता ज्ञापन है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि औपचारिक समझौते से छात्रों को कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटर्नशिप की सुविधा के माध्यम से बहुत लाभ होगा जो एनईपी-2020 दिशानिर्देशों के अनुरूप है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर