सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

शोपियां, 03 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने मंगलवार को अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एक अधिकारी ने आज बताया कि सीआरपीएफ के एक जवान ने हॉर्टिकल्चर फार्म ज़ैनापोरा में अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान 178 बटालियन के परमवीर के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि जवान द्वारा ऐसा सख्त कदम उठाने के पीछे के कारणों की जांच के शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर