उपराज्यपाल ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और निर्माण शिविरों के आसपास सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के दिये निर्देश
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
श्रीनगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में कश्मीर संभाग की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की। उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों से श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और निर्माण शिविरों के आसपास सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए कड़े कदम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों के साथ नियमित समन्वय बैठकों के लिए तंत्र स्थापित करने पर जोर दिया। उपराज्यपाल ने पुलिस को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करने, रणनीतिक बिंदुओं पर चौबीसों घंटे नाके लगाने, रात्रि गश्त और क्षेत्र पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस को मजबूत सुरक्षा और खुफिया ग्रिड सुनिश्चित करना चाहिए और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ गहन, सुनियोजित संयुक्त अभियान चलाना चाहिए। उपराज्यपाल ने कहा कि अपराधियों और आतंकवादियों को सहायता देने वालों सहित पूरे आतंकी इको-सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत है। बैठक में उपराज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप भंडारी, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह