तृणमूल पंचायत प्रधान के घर से फॉर्म वितरण पर बवाल, बीएलओ की निष्पक्षता पर उठे सवाल

मालदह, 06 नवंबर (हि.स.)। जिले के चांचल में विशेष एसआईआर प्रक्रिया के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि एक बूथ लेवल ऑफिसर ने मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म बांटने के बजाय तृणमूल कांग्रेस की पंचायत प्रमुख के घर बैठकर एनुमरेशन फॉर्म वितरित किए। घटना चांचल के श्रीरामपुर इलाके के बूथ संख्या 241 की है।

आरोप है कि इस बूथ के बीएलओ आलोक चक्रवर्ती तृणमूल की पंचायत प्रधान झरना दास बर्मन के घर पर बैठकर एनुमरेशन फॉर्म बांट रहे थे। भाजपा ने इस आरोप के समर्थन में एक वीडियो भी सार्वजनिक किया है जो गुरुवार को तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्थान समाचार वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

भाजपा ने सवाल उठाया है कि जब चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि बीएलओ को हर मतदाता के घर जाकर फॉर्म देना होगा, तो फिर पंचायत प्रधान के घर से यह काम क्यों किया जा रहा है। पार्टी ने बीएलओ की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

हालांकि, बीएलओ आलोक चक्रवर्ती ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे वहां फॉर्म बांट नहीं रहे थे, बल्कि फॉर्म को व्यवस्थित कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मामले को विपक्ष का राजनीतिक नाटक करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चार नवंबर से वोटर लिस्ट में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके तहत बीएलओ को प्रत्येक मतदाता के घर जाकर एनुमरेशन फॉर्म वितरित करना और बाद में उन्हें एकत्र करना होता है।

आयोग के अनुसार, हर मतदाता से तीन बार तक संपर्क किया जाएगा। लेकिन राज्य के कई इलाकों से लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ बीएलओ निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और घर-घर जाने के बजाय अन्य स्थानों से फॉर्म बांट रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर