वाराणसी आने वाले लोगों के लिए बस अड्डा, रेलवे स्टेशनों, बड़े चौराहों पर बनने लगे रैन बसेरा

वाराणसी, 11 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ठंड से निपटने के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थायी रैन बसेरा निर्माण आरंभ हो गए है। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी की देखरेख में नगर निगम के अधिकारियों ने भी शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनवाने की शुरुआत कर दी है। शहर में बाहर से आने वाली लोगों, निराश्रित व्यक्तियों के मद्देनजर रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशनों, बड़े चौराहों के निकट रैन बसेरों को बनवाया जा रहा है।

वाराणसी में रात्रि पहर तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है। नगर निगम ने स्टेशन मार्ग पर रैन बसेरा बनवाया है, जिसकी विधिवत शुरुआत 15 दिसम्बर से होगी। फिलहाल रात्रि में रुकने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है।

महापौर अशोक ने कहा कि दिसम्बर और जनवरी में कड़ाके की ठंड होती है और ऐसे में वाराणसी में रात के वक्त रैन बसेरा हजारों लोगों को आश्रय देता है। रैन बसेरा एक अस्थायी व्यवस्था है, जो लोगों स्थायी सहारा देता है। नगर निगम वाराणसी की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर रैन बसेरा बनवाया जा रहा है। कुछ सामाजिक संस्थाएं भी रैन बसेरा बनवाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर