सोनीपत: नशा मुक्ति के लिए डीएलएसए द्वारा दिसंबर में जागरूकता अभियान शुरू
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
सोनीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशों
के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत द्वारा नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत
दिसंबर माह में जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रचेता सिंह ने सोमवार काे
बताया कि 9 दिसंबर को अधिवक्ता गौरव कुमार अंतिल के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय कुंडली में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से शिविर लगाया जाएगा।
इसी दिन अधिवक्ता रेखा कौशल की अगुवाई में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राठधना
में भी नशा उन्मूलन शिविर आयोजित होगा। 10 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
भटगांव में अधिवक्ता मंजू मलिक के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा शिविर लगाया जाएगा।
11 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झुंडपुर में अधिवक्ता मानस्वी तथा जेपी
जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अधिवक्ता अनुराधा पूनिया के नेतृत्व में जागरूकता
कार्यक्रम होंगे। 12 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैंयापुर ललहाड़ा में
अधिवक्ता रीटा धनखड़ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलिकपुर में अधिवक्ता विनोद
शर्मा द्वारा स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के सहयोग से शिविर लगाए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और नागरिकों को नशे के
दुष्प्रभाव, परिवार और समाज पर इसके दुष्परिणाम तथा नशा छोड़ने के उपायों की जानकारी
दी जाएगी। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सेवाओं
की जानकारी भी साझा की जाएगी। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों तथा तीन लाख रुपये से कम
वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को निःशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। जिला
न्यायालय परिसर स्थित एडीआर केंद्र में प्रतिदिन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक निःशुल्क
कानूनी सलाह दी जाती है, तथा हेल्पलाइन 0130-2220057 और 15100 पर भी परामर्श प्राप्त
किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपील की है कि समाज के सभी वर्ग नशा
मुक्ति अभियान से जुड़कर स्वस्थ और सुरक्षित हरियाणा निर्माण में सहयोग दें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



