हिसार: राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन सम्मेलन–2025 में लुवास ने की सक्रिय भागीदारी
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित
राष्ट्रीय वन हेल्थ (एकल स्वास्थ्य) मिशन सम्मेलन में देश-विदेश के विभिन्न मंत्रालयों
के सचिव, प्रशासक, नीति-निर्माता तथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संगठनों
के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस वर्ष सम्मेलन की थीम ‘ज्ञान से क्रियान्वयन तक–एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य,
एक भविष्य’के अनुरूप मानव, पशु
और पर्यावरण स्वास्थ्य के समन्वित दृष्टिकोण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिसार के लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान
विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और छात्र भी कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन
में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कुलपति स्वयं सम्मेलन में उपस्थित होकर विश्वविद्यालय
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका दूरदर्शी मार्गदर्शन वन हेल्थ क्षेत्र में
लुवास की राष्ट्रीय भूमिका को नई दिशा प्रदान कर रहा है। लुवास की वैज्ञानिक टीम डॉ. विजय जे. जाधव, डॉ. राजेश छाबड़ा, डॉ. महावीर,
डॉ. पल्लवी मौदगिल, स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के साथ विभिन्न तकनीकी सत्रों
में हिस्सा ले रही है। इन सत्रों में वन हेल्थ परिदृश्य, भारत की महामारी तैयारी, तकनीक
आधारित रोग निगरानी प्रणाली, समुदाय सहभागिता तथा क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों
पर विस्तार से चर्चा हो रही है।
सम्मेलन से लुवास को मानव–पशु–पर्यावरण स्वास्थ्य के एकीकृत मॉडल को और प्रभावी ढंग से लागू करने का अवसर
प्राप्त होगा, जिससे विश्वविद्यालय की शिक्षण एवं अनुसंधान क्षमता और अधिक मजबूत होगी।
साथ ही वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को उच्च-स्तरीय नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों तथा
अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का मंच मिलेगा, जिससे संस्थान
की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान को नई मजबूती मिलेगी। यह आयोजन विभिन्न मंत्रालयों,
संस्थानों और संगठनों के साथ सहयोग के नए रास्ते खोलेगा, जिससे संयुक्त अनुसंधान, क्षमता
निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संभावनाएं और बढ़ेंगी। लुवास के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु ने गुरुवार काे बताया कि लुवास के वैज्ञानिक
सम्मेलन में विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों और सहभागिता का प्रभावी संप्रेषण
सुनिश्चित कर रहे हैं। राष्ट्रीय मंच पर लुवास की उपस्थिति और योगदान को व्यापक रूप
से पहुंचाने में उनका प्रयास सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



