वेतनमान बढ़ोतरी से लैब टेक्नीशियनों में खुशी, सीएम का जताया आभार

लखनऊ,08 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने वेतनमान बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमत्री ब्रजेश पाठक और शासन के अफसरों का आभार जताया है।

लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि लंबे समय से एलटी का वेतनमान बढ़ाने की मांग सरकार, शासन से की जा रही थी। वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव की समिति की संस्तुति के बाद वर्तमान ढांचे में लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 (ग्रेड वेतन रुपये 4200) का नया स्तर बनाया जा रहा है, जिसे 50 फीसदी पद सीधी भर्ती तथा 50 फीसदी पद लैब टेक्नीशियन पदधारकों से पदोन्नत के माध्यम से भरा जाएगा।

इस प्रकार वेतन समिति (2016) की संस्तुति के क्रम में मुख्य सचिव समिति की संस्तुति के क्रम में वर्तमान 4 स्तरीय संरचना 3 स्तरीय संरचना में स्थापित हो जाएगी। जिसके तहत लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे 2800 रुपये, लैब टेक्नीशियन ग्रेड-1 ग्रेड पे 4200 रुपये, सीनियर लैब टेक्नीशियन ग्रेड पे 4600 रुपये हो जाएंगे। संस्तुतियों पर निर्णय होने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग में लैब टेक्नीशियन वेतन लेवल-5 (29200-92300 रुपये) के पद सृजित किए जाएंगे।

इससे पूरे प्रदेश के सैकड़ों लैब टेक्नीशियन लाभांवित होंगे। उप्र. लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, प्रदेश महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, संप्रेक्षक एके मौर्या, महेश प्रसाद, राजेश चौधरी आदि ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर