सोनीपत: मजदूर पर हमला, लूटपाट और धमकी देने का केस दर्ज

सोनीपत, 18 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत

में एक मजदूर पर लाठी-डंडों और लोहे के सरियों से हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों

ने मजदूर से मोबाइल फोन और नकदी भी छीन ली। गंभीर रूप से घायल मजदूर को पहले नागरिक

अस्पताल और फिर पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू

कर दी है। गांव

कतलूपुर निवासी राजेश ने शिकायत में बताया कि बुधवार की शाम को कपिल नामक युवक ने उसे

खेल स्टेडियम के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही कपिल के साथ रोहित और तीन-चार नकाबपोश

युवक भी आ गए। सभी के हाथ में लोहे के सरिए और डंडे थे। आरोप है कि आते ही उन्होंने

राजेश पर हमला कर दिया।

राजेश

भागने लगा तो हमलावरों में से एक ने उसके पैर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह सड़क

किनारे खेत में गिर पड़ा। गिरते ही आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान उन्होंने उसकी जेब से मोबाइल फोन और करीब 4600 रुपये निकाल लिए। जाते-जाते

जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां भी दीं। लगभग एक साल पहले उसका आरोपियों

से विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते योजना बनाकर उसे बुलाया गया और हमला किया गया।

हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस

ने घायल का मेडिकल करवाया और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना

है कि मोबाइल और नकदी निकालने की घटना की भी जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर और

धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज

कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर