ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर, 2 मार्च (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग पर चील्ह तिराहे के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

भदोही जनपद के भदोही थाना अंतर्गत प्रजापतपुर गांव निवासी मूलचंद (48) पुत्र रामनाथ सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली से मीरजापुर में छत ढलाई का काम करने जा रहे थे। जैसे ही वाहन चील्ह तिराहे के पास पहुंचा, सड़क पर लगे ब्रेकर से ट्रॉली उछल गई, जिससे संतुलन बिगड़ने पर मूलचंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे राजबहादुर ने बताया कि मूलचंद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके पांच पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पिता की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर