पचास फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मजदूर की मौत

जोधपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। बालेसर के खुमण खनन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की करीब पचास फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बालेसर दुर्गावता निवासी हुसैन मोहम्मद (20) पुत्र खलील खान शुक्रवार सुबह करीब चार बजे पत्थर की गाड़ी भरने के लिए खुमण खनन क्षेत्र गया था। रात का समय होने के कारण उसे पास में स्थित 50 फीट गहरा गड्ढा दिखाई नहीं दिया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वो गड्ढे में जा गिरा। आसपास के मजदूरों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई और पुलिस व क्रेन को मौके पर बुलाया। क्रेन की सहायता से युवक को गड्ढे से बाहर निकाला गया और तत्काल बालेसर सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का हंगामा

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और परिचित बालेसर सीएचसी के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने खान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि खान में 50 फीट गहरा गड्ढा था, जिसमें 25 फीट पानी भरा हुआ था। इसके बावजूद खान मालिक ने ना तो उस पर कोई जाली लगाई थी और न ही पास में कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोधक लगाया। परिजनों का कहना है कि इन्हीं लापरवाहियों के कारण ये हादसा हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर