मांगों को लेकर श्रमिक संगठनों का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। वाम संचालित दार्जिलिंग जिला चिया कमान मजदूर यूनियन और तृणमूल कांग्रेस संचालित आईएनटीटीयूसी ने कई मांगों को लेकर सोमवार को नक्सलबाड़ी चाय बागान में विरोध प्रदर्शन किया है।

सोमवार को दो यूनियनों की संयुक्त पहल पर श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।

दोनों संगठनों ने मांग किया कि चाय श्रमिकों पर काम का बोझ डालने से परहेज किया जाए। साथ ही वेतन, पीएफ और ग्रेच्युटी का समय पर भुगतान की जाए।

चाय बागान मैनेजर कौशिक दास ने कहा कि कुछ वर्षों से वित्तीय समस्या है।

फिर भी श्रमिकों को वेतन, पीएफ और ग्रेच्युटी का भुगतान किया जा रहा है। किसी भी श्रमिकों पर अधिक बोझ नहीं डाला जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर