
सिलीगुड़ी, 06 जून (हि. स.)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के विधाननगर एक ग्राम पंचायत के भीमबार इलाके से शुक्रवार को एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ। शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम शंकर पाल (54) है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति को उसके घर से कुछ दूरी पर एक गोदाम में फंदे से लटकता हुआ पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने मौके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार