सीतापुर-परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 वाहनों को सीज कर लगाया 10 लाख का जुर्माना

मौरंग से लदी ओवरलोड ट्राली

सीतापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद के लहरपुर कस्बे में परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार दोपहर तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से अभियान चलाकर बड़ा जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई ।

कस्बे में ओवरलोड वाहनों के चालकों व वाहन स्वामियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिवहन विभाग ने स्थानीय तहसील प्रशासन के साथ मिलकर लहरपुर नगर के मुख्य प्रवेश द्वार सहित नगर से बिसवां, हरगांव, तंबौर जाने वाले मार्ग पर चल रहे ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चला दिया। इस अभियान में बाद लगभग एक दर्जन से अधिक ओवरलोड वाहनों को एआरटीओ माला बाजपेई, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम सहित कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रोक कर कोतवाली पहुंचाया गया तथा सीज करने की कार्रवाई की गई ।

इसके साथ ही वाहन चालकों को जुर्माने की रसीद भी मौके पर दी गई। इस कार्रवाई के दौरान मौरंग लदे ओवरलोड दो ट्रक, जोशी ताल चुंगी स्थित एक कबाड़ की दुकान में छिप गई जिसे प्रशासन द्वारा बाहर निकलवाया गया। प्रशासन द्वारा ओवरलोड वाहनों पर हंटर चलाते ही वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया वहीं भारी संख्या में वाहन स्वामी कोतवाली के सामने एकत्र हो गए। इसमें अधिकतर वाहनों में मौरंग, बालू भरी थी, कई पिअकप भी इस कार्यवाही की जद में आ गए। इस चेकिंग अभियान के दौरान मुख रूप से एआरटीओ माला बाजपेई, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह, नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडेय सहित भारी संख्या में तहसील प्रशासन व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में एआरटीओ माला बाजपेयी ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि विभाग द्वारा यह रूटीन चेकिंग प्रक्रिया थी जिसमें 16 वाहनों को सीज कर 10 लाख से रूपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। इलाके में ओवरलोड वाहनों के चलने की बहुत दिनों से शिकायत भी मिल रही थी। उन्होंने यह भी बताया की सीतापुर में एक दिन में एक समय पर 16 वाहन एवं 10 लाख से अधिक का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई संभवतः पहली बार की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर