लखनपुर में वैकल्पिक मार्ग बंद करने से लोगों में रोष
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। लखनपुर में वैकल्पिक मार्ग को बंद करने के प्रशासनिक निर्णय से स्थानीय लोगों और यात्रियों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कदम टोल प्लाजा को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है । जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी यहां कुछ तैनात अधिकारी अभी भी अपने ही हिसाब से कानून चला रहे हैं जहां उनका फायदा हो कुछ ऐसा ही मामला आए दिन हमें लखनपुर मुख्य प्रवेश पर देखने को मिलता है जिसमें वाहन चालकों को अधिकारियों की तानाशाही और उनकी मर्जी के आदेश से परेशान होना पड़ता है ।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनो से लखनपुर टोल प्लाजा के वैकल्पिक मार्ग से हल्के वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जा रही थी लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से दोबारा वहां पर बसोहली मोड़ में पुलिस ने नाका लगाकर हल्के वाहनों को प्रवेश की अनुमति बंद कर दी है और वहां पर फिर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का आदेश का बोर्ड लगा दिया है इससे अब हल्के वाहनों के यात्रियों को मजबूरी में टोल प्लाजा से गुजरकर टाेल देना पड़ रहा है जबकि हाईवे अथॉरिटी और किसी भी कानून में यह नहीं लिखा है कि अगर टोल प्लाजा के पास कोई वैकल्पिक मार्ग हो तो वहां से भी गुजरने की अनुमति नहीं हाेती है लेकिन जहां पर अधिकारियों ने अपने कानून बनाए हैं जिसका सीधा-सीधा से मतलब है कुछ अधिकारी टोल प्लाजा ठेकेदारों से मिलीभगत किए हुए हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता