मुंबई, 24 जनवरी (हि.स.)।
बोईसर में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 26,15000 रुपए ठगी करने के आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अलका सालुंखे ने बोईसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, कि उनके बेटे और बहु सहित अन्य लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरती पाटील ने चेक, ऑनलाइन और नगदी से 26 लाख 15 रुपए उनसे ठग लिए। और उन्हें फर्जी ऑपेमेंट लेटर दे दिए। इसके बाद न ही उन्हें नौकरी मिली और न उनके पैसे वापस मिले। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरती पाटील के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह