बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक पुलिसकर्मी निलंबित
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
मुंबई, 19 अक्टूबर (हि. स.)। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और गहन छानबीन जारी है।
बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा के लिए तीन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इनमें से दो पुलिसकर्मी दिन और एक पुलिसकर्मी रात में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जिस समय बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में हत्या हुई, उस समय कांस्टेबल शाम सोनावणे सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात था। लेकिन जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई, उस समय शाम सोनावणे ने हमलावरों पर गोली नहीं चलाई। इसलिए मुंबई पुलिस ने शाम सोनावणे को निलंबित कर दिया है।
हालांकि शाम सोनावणे का बयान पुलिस ने दर्ज किया है। इस बयान में शाम सोनावणे कहा कि जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हो रही थी, उस समय आरोपितों ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया था। इसके साथ ही आरोपितों ने धुंआ भी कर दिया था, जिससे उन्हें देखने में दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से वे फायरिंग नहीं कर सके थे। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने मामले की गहन छानबीन की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव