लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयाेजन
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
ऋषिकेश, 16 नवंबर (हि.स.)। एसडीआरएफ ढालवाला ने आज ऋषिकेश के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में बच्चों को बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान कैसे बचाव किया जाए, इसके बारे में बताया गया। साथ ही, घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने, इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाने और सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने इन कौशलों का प्रदर्शन भी किया और बच्चों को स्वयं भी ये कौशल सीखने का मौका दिया।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) वीपी सिंह, जिला सचिव जयराम कुशवाह और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने एसडीआरफ टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे आपात स्थिति में बेहतर ढंग से सामना कर पाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह