तारकिशोर ने लालू और राजद की महिला विरोधी मानसिकता की आलोचना की
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
कटिहार, 10 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राजद की महिला विरोधी मानसिकता की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि लालू और राजद का महिला विरोधी रवैया शुरू से ही रहा है और यह उनकी पार्टी की एक बड़ी कमजोरी है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के विरोध में राजनीतिक शुचिता की सारी सीमायें लांघ दी हैं।
तारकिशोर प्रसाद ने यह भी कहा कि राजद की महिला विरोधी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं होने वाला है और यह उनकी पार्टी की एक बड़ी समस्या है। उन्होंने लालू और राजद से मांग की कि यदि उनमें बिहार की माताओं और बहनों के प्रति रत्तीभर भी सम्मान है, तो उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह