होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले भर में होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर गुरुवार को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च भागलपुर स्टेशन चौक से प्रारंभ हुआ जो तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, साहेबगंज चौक, नाथनगर चौक, विश्वविद्यालय चौक, सराय चौक, नयाबाजार चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुँच कर संपन्न हुआ। शहर के अन्य थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को होली और रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज भी होनी है। इस खास मौके पर सुरक्षा पुख्ता बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए वरीय अधिकारी फ्लैग मार्च में निकले। फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम, डीएसपी सिटी सहित कई इंस्पेक्टर और थानेदार भी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर