राजमहल परियोजना विस्तार को लेकर पहाड़पुर गांव में तनाव

गोड्डा, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कार्यरत ईसीएल की राजमहल कोल परियोजना के विस्तार को लेकर पहाड़पुर गांव में इन दिनों तनाव का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन परियोजना को नहीं देना चाहते, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीन का एग्रीमेंट किए जाने के बाद अब परियोजना प्रबंधन उक्त भूमि पर खनन कार्य शुरू करने की तैयारी में है।

प्रबंधन की ओर से जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है, जिससे गांव में आक्रोश और बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पूरे गांव की सहमति नहीं होती, तब तक इस तरह का जबरन अधिग्रहण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण यह भी मांग कर रहे हैं कि जिन जमीनों का उपयोग परियोजना के लिए किया जाएगा, उन्हें एक निर्धारित अवधि के बाद वापस ग्रामीणों को लौटाया जाए।

गांव के लोगों ने संबंधित उच्च अधिकारियों को गांव बुलाकर निष्पक्ष जांच और समाधान की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर पंचायत स्तर पर भी चर्चा हो रही है, और आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन की भी संभावना जताई जा रही है।

परियोजना प्रबंधन की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों की आशंका और मांगों को देखते हुए यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो यह आंदोलन का रूप ले सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

   

सम्बंधित खबर