ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से कार मालिक लगा रहा थाने का चक्कर
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
रामगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण एक तरफ जहां अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है, वहीं आम नागरिक खासे परेशान हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी लापरवाही की जिससे पतरातू थाना क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा निवासी ब्रजभूषण सिंह को अपनी अल्टो के-10 कार ही अब बड़ी जहमत लगने लगी है। सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी कार घर में है और उनके नंबर प्लेट से एक फर्जी बाइक सड़क पर दौड़ रही है। उन्हें इसका पता तब चला जब उनके नंबर पर ट्रैफिक पुलिस के जरिये काटा गया चालान पहुंचा। उस चालान को जब उन्होंने ऑनलाइन खोला तो देखा कि वहां हीरो होंडा मोटरसाइकिल की तस्वीर है। जबकि बृजभूषण सिंह के पास कोई मोटरसाइकिल नहीं है। 26 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद से बृजभूषण सिंह अब लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता खाए जा रही है कि उनके नंबर से कोई अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल दौड़ा कर कौन सा ऐसा कार्य कर रहा है, जिसका पता उन्हें नहीं है। अगर वह कोई अपराधी निकला तो उसका खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ सकता है।
ब्रजभूषण सिंह के मोबाइल नंबर पर चालान संख्या जेएच10328624 1226173324 भेजा गया और बताया गया कि गाड़ी संख्या जेएच 24 बी 4695 पर 3500 का चालान काटा गया है। रिपोर्ट के अनुसार रामगढ़ सिविल कोर्ट के पास जिस मोटरसाइकिल पर यह नंबर अंकित था, वह नंबर ब्रजभूषण सिंह की अल्टो के-10 कार के लिए परिवहन विभाग से आवंटित की गई है।
ब्रजभूषण सिंह सोमवार को रामगढ़ थाने पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे नहीं जानते कि कौन व्यक्ति उनकी कार का नंबर अपनी बाइक पर लगाकर चल रहा है और उसका वह किस तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी कार उनके घर पर खड़ी है और वह बेहद कब इस्तेमाल होती है। जिस व्यक्ति के जरिये उनकी कार के नंबर का गलत उपयोग किया जा रहा है उसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस प्रकरण में डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन वत्स ने कहा कि ब्रज भूषण सिंह का चालान थाने में दर्ज सनहा के आधार पर रद्द किया जाएगा। उस बाइक सवार युवक की भी तलाश की जाएगी। उन्होंने कहा की भीड़ भाड़ में बहस के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ी की तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप पर भेजते हैं। बाद में
उसका चालान ऑनलाइन भेजा जाता है। इसी वजह से यह गड़बड़ी हुई है । लेकिन आगे से ऐसा ना हो इसके लिए विशेष निर्देश दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश