सुलतानपुर रोड पर जमीनों के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आराेपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

लखनऊ, 16 जून(हि.स.)। लखनऊ में सुलतानपुर रोड पर महंगी होती जमीनों का फायदा उठाकर बलिया निवासी प्रमोद उपाध्याय ने कई लोगों से करोड़ों की ठगी की और फरार हाे गया था। उसके विरूद्ध मोहनलालगंज थाना सहित दूसरे थानों में एफआईआर दर्ज थी। आराेपित काे उत्तर प्रदेश एफटीएफ ने लोकेशन ट्रेस करते हुए मोहनलालगंज स्थित ज्योतिनगर मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया।
यूपी एसटीएफ की ओर से साेमवार काे दी जानकारी में बताया गया कि जमीन की रजिस्ट्री का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली कम्पनी के मालिक प्रमोद उपाध्याय को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उसके विरूद्ध विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। उसके
मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय में आने की सूचना पर घेरकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया है, वह विदेश भागने की फिराक में था।
एसटीएफ को प्रमोद उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि उसने लोगों से रूपये लेकर फर्जी तरीके से दूसरे की जमीनें दिखाकर रजिस्ट्री तक की है। कई बार उसने दूसरे की जमीन दिखाकर रूपये ले लिए और लोग उसे खोजते रहे। उसने प्लॉटों के नाम पर रकम लेकर खलीलाबाद, प्रतापगढ़ और रक्सौल में अपने कॉम्प्लेक्स बनाये। मोहनलालगंज में भी उसने लखनऊ के लोगों को फर्जी तरीके से जमीनें बेची हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र