भूस्खलन से जतिंगा-लम्पू एनएच-27 मार्ग बंद, त्वरित हस्तक्षेप की मांग

हाफलांग (असम), 24 जून (हि.स.)। असम के जतिंगा-लम्पू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार को भीषण भूस्खलन हुआ, जिससे हाफलांग-सिलचर मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

भूस्खलन और ढलान खिसकने की घटना को देखते हुए जिला उपायुक्त ने असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को तत्काल तकनीकी और रसद सहायता हेतु कहा है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34(ग) के तहत इस मार्ग पर वाहन संचालन पर रोक लगाई गई है।

प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश और ढलान की अस्थिरता के कारण वैकल्पिक मार्ग भी सुरक्षित नहीं हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस मार्ग से यात्रा टालें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

जिला प्रशासन ने एनएचएआई और रेलवे प्राधिकरण को विशेषज्ञ टीम भेजने की अपील की है, ताकि स्थल का मूल्यांकन कर ढलान को स्थिर किया जा सके और आवागमन शीघ्र बहाल हो।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर