धुबड़ी में बीएन कॉलेज छात्र एकता चुनाव में अभाविप की जीत

- एनएसयूआई समर्थकों ने तोड़ी चुनावी घंटी

धुबड़ी (असम), 6 अक्टूबर (हि.स.)। धुबड़ी में बीएन कॉलेज छात्र एकता चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने महासचिव, सहायक महासचिव सहित कुल सात पदों पर जीत दर्ज की है।

अभाविप ने बताया कि आज के चुनाव के बीच एनएसयूआई के समर्थकों ने अपनी उदंडता का प्रदर्शन किया और कॉलेज की चुनावी घंटी को तोड़ने जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया। धुबड़ी के ताकतवर सांसद रकीबुल हुसैन समर्थित एनएसयूआई इकाई ने आज अभाविप से पराजित होने के डर से कॉलेज में अराजक स्थिति पैदा कर दी। बाद में इस संबंध में प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला समाप्त हो गया।

आज की घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव हेरल्ड महन ने कहा कि आज के छात्र और युवा कठमुल्लावाद के पक्ष में नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रवाद के पक्ष में हैं। इसीलिए एनएसयूआई के इतने दादागिरी के बावजूद अभाविप विजयी रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर