
मुंबई,26मार्च,( हि. स.) । ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भिवंडी में नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में घरों के ताले और दरवाजे तोडकर लगभग 24लाख 65हजार के लिनोवा कंपनी के 26लैपटॉप चुराने वाले दो आरोपियोंक को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने आज पुलिस आयुक्तालय कार्यालय में बताया कि 7मार्च 2025को नारपोली पुलिस स्टेशन में लैपटॉप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार ने जांचपड़ताल और सीसीटीवी देखने के बाद कर्नाटक के मूल निवासी और शाहपुर भिवंडी में रह रहे 20वर्षीय दिलीप बसवराज चव्हाण तथा पूर्णा गांव भिवंडी में रह रहे 23वर्षीय अर्जुन मुन्नू राठौड़ को गिरफ्तार कर 23लाख 40हजार रुपए के 26लैपटॉप और एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत सवा लाख रुपए है बरामद की गई है।कुल मिलाकर 24लाख 65हजार सामान पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने कहा कि ये आरोपी दुकानों के गोदाम के बारे में जानकारी निकालकर नियोजित तरीके से छेनी हथौड़े और पेचकस की सहायता से शटर तोड़कर चोरियां किया करते थे।इन्हें 28मार्च ,2025तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा