अंबाला निगम कर्मचारी सड़कों पर उतरे:किया प्रदर्शन, तीन माह से नहीं मिली सेलरी, विज बोले- वेतन के लिए ही व्यक्ति काम करता है

अंबाला शहर में डोर टू डोर काम करने वाले अस्थाई कर्मचारियों को तीन माह से वेतन न मिलने के मामले में मंगलवार सुबह कर्मचारी कामकाज छोड़कर नगर निगम के गेट पर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन इस कदर बढ़ गया कि रास्ता जाम होने लगा। सूचना पर नवनिर्वाचित मेयर प्रतिनिधि संदीप सचदेवा मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया। दरअसल, आउट सोर्स कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके बाद वह मंगलवार को अपने कामकाज बंद कर अंबाला शहर के नगर निगम कार्यालय के बाहर पहुंच गए और निगम के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर मेयर प्रतिनिधि संदीप सचदेवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनको समझाया। मेयर प्रतिनिधि बोले जल्द करेंगे समाधान मेयर प्रतिनिधि संदीप सचदेवा ने बताया कि आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कमिश्नर के साथ साथ अन्य अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान करेंगे। यदि फिर भी समाधान नहीं निकलता है तो ऊपर जाकर उनके हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में पहुंच जाएगा। विज बोले अपने घर-परिवार के लिए कमाते हैं लोग हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वेतन तो सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेतन के लिए ही तो वह पूरा महीना काम करता है। वह अपने परिवार के लिए कमाता है। अगर वेतन नहीं मिलेगा तो उसके काम करने का क्या ही फायदा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह विभाग मेरे पास था तब तक मैंने किसी भी सूरत में सेलरी लेट नहीं होने दी थी।

   

सम्बंधित खबर