इंफाल, 26 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
वैकॉन्ग थाना क्षेत्र के थोंगजाओ मामांग चिंग इलाके से एक मॉडिफाइड .303 स्नाइपर राइफल, एक एयर गन राइफल, तीन नंबर 36 हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 14 जिंदा राउंड, 20 खाली एके राइफल के कारतूस, एक खाली इंसास मैगजीन, एक कार्बाइन मैगजीन, दो ट्यूब लॉन्चर, पांच टीयर स्मोक शेल, एक टीयर स्मोक ग्रेनेड, एक बैफेंग हैंडसेट, एक कैमोफ्लाज हेलमेट, एक बुलेटप्रूफ बनियान, एक मैगजीन पाउच और एक जोड़ी टैक्टिकल बूट बरामद हुए।
साथ ही, इंफाल वेस्ट जिले के सेक्माई थाना क्षेत्र के आवांग पोत्सांगबाम खुलेन हिल रेंज से एक मॉडिफाइड .303 राइफल, एक 9मिमी पिस्टल, एक लकड़ी के हैंडग्रिप वाली पिस्टल, चार नंबर 36 HE ग्रेनेड, पांच सफेद फॉस्फोरस स्मोक हैंड ग्रेनेड, पांच इंसास मैगजीन और अन्य गोला-बारूद जब्त हुए।
इनके अलावा, बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के निंगथौखोंग वार्ड-7 इलाके से दो वॉकी-टॉकी सेट, एक नोकिया मोबाइल हैंडसेट, दो कैमोफ्लाज टोपी, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, दो छोटे बैग, एक जैकेट, तीन स्कार्फ, तीन कैमोफ्लाज टी-शर्ट और दो पैंट बरामद की गईं।
इसके अतिरिक्त, चंदेल जिले के गामंगाई और फाइजांग इलाके से एक 9मिमी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक लोकल मॉर्टार, लगभग एक किलोग्राम आईडी विस्फोटक, दो हैंड ग्रेनेड, 46 खाली कारतूस, दो डेटोनेटर, एक बुलेटप्रूफ प्लेट और एक हेलमेट भी बरामद किया गया।
अभियान सुरक्षा बलों की सतर्कता और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश