(अपडेट) पंचतत्व में विलीन हुये पूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

लखनऊ, 19 फरवरी(हि.स.)। सीतापुर जनपद के महमूदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा पंचतत्व में विलीन हुये। रामकुमार के अंतिम संस्कार में संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल समेत हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों की मौजूदगी रही।
पंचतत्व में विलीन होने से पहले पूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार को लोकतंत्र सेनानी के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से ढका गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम दायित्वधारी कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र