खड़गपुर के बालिचक स्टेशन पर मालगाड़ी ने प्लेटफार्म से टक्कर मारी
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 09 नवम्बर (हि. स.)। खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत बालिचक स्टेशन पर रविवार सुबह एक मालगाड़ी के इंजन ने प्लेटफार्म से टक्कर मार दी, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुबह लगभग नौ बजे डाऊन लाइन के 5 नंबर लूप लाइन पर प्रवेश करते समय मालगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे प्लेटफार्म से टकरा गए और आगे की ओर बढ़ गए।
तेज आवाज के साथ हुई इस घटना से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। उस समय स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य भी चल रहा था, जिसके कारण कार्यरत कर्मचारी भी भयभीत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेन पटरी से नहीं उतरी थी, हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद प्लेटफार्म के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाकर इंजन और डिब्बों को मुक्त किया गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन प्लेटफार्म को आंशिक क्षति पहुंची है। फिलहाल रेलवे की तकनीकी टीम कारणों की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



