पानीपत में बहन से मिलने आए भाई को लाठी-डंडों से पीटा

पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव डाहर में एक भाई बहन से मिलने आया तो घर के बाहर कार खड़ी करने को लेकर हुआ झगड़ा हिंसक वारदात में बदल गया। इस झड़े में कई घायल हुए ।

सोनीपत के रिढाउ गांव निवासी सत्यवान अपने बेटे देवेश और साथियों के साथ पानीपत के गांव डाहर में बहन राजवंती से मिलने आए थे। घर में जगह की कमी के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी गली में खड़ी कर दी। वापसी के समय जब वे गाड़ी में बैठे तो पड़ोसी विक्रम ने रास्ता रोक लिया। विक्रम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर विक्रम ने अपने चार-पांच साथियों को बुला लिया। हमलावरों ने सत्यवान और उनके साथियों पर लाठी-डंडे और लोहे के कड़ों से हमला कर दिया।

सत्यवान के सिर, मुंह और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना इसराना पुलिस ने अस्पताल से सूचना मिलने पर घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर