नॉर्वे शतरंज में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ पहली जीत के लिए प्रधानमंत्री ने गुकेश को बधाई दी
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को नॉर्वे शतरंज 2025 के राउंड 6 में पूर्व विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन के खिलाफ पहली क्लासिकल जीत के लिए सोमवार को बधाई दी है। गुकेश ने इस टूर्नामेंट में कार्लसन को हराकर इतिहास रच दिया।
गुकेश ने कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली क्लासिकल जीत हासिल की, जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गुकेश ने हार की स्थिति से खेल को पलटने का काम किया, जो उनकी कुशलता और जिद का प्रमाण है। गुकेश प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए, इससे पहले रमेशबाबू प्रगनानंद ने कार्लसन को हराया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जारी अपने संदेश में गुकेश की प्रशंसा करते हुए कहा, “गुकेश की यह जीत उसकी प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है। मैं उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
गुकेश की जीत के बाद, नॉर्वे शतरंज 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह कार्लसन और अमेरिकी फैबियानो कारूआना से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। टूर्नामेंट में अभी चार राउंड बाकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार