हल्द्वानी में अधिवक्ताओं ने किया पेपरलेस रजिस्ट्री का विरोध
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

हल्द्वानी, 5 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार जहां पेपरलेस रजिस्ट्री की तरफ बढ़ रही है, तो वहीं वकील इसके विरोध में उतर गए हैं। वकीलों ने सरकारी दस्तावेजों में स्टांप पेपर को खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध जताने के लिए बुधवार को नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने महासभा बुलाई।
इस दौरान वकीलों ने सरकार को चेतावनी भी दी। वकीलों का कहना है कि वर्चुअल रजिस्ट्री प्रक्रिया से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्री से उनकी आजीविका प्रभावित होगी। विरोध में हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत वकीलों व दस्तावेज लेखकों ने महासभा की। महासभा को बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया। बुधवार को पूरे कुमाऊं मंडल से वकील हल्द्वानी रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता