
नैनीताल, 25 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका में नयी बोर्ड के गठन के बाद नगर के मल्लीताल क्षेत्र में लगने वाले फड़ों की व्यवस्था भी बदल रही है। नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने साफ कर दिया है कि नगर में नैनी झील के किनारे किसी भी तरह के भोजन के ठेले नहीं लगेंगे, ताकि झील में गंदगी न जाने जाएं। वहीं इसके साथ ही नयी व्यवस्था कर दी गयी है कि इस क्षेत्र में लगने वाले फड़ अब नगर पालिका के सामने लगेंगे। हालांकि यहां सभी फड़ वालों के लिये स्थान उपलब्ध न होने के कारण बैंड स्टेंड से जूम लेंड के बीच भी फड़ लगाए जा रहे हैं।
यह है फड़ों की व्यवस्था
उल्लेखीय है कि पूर्व में नगर पालिका की ओर से 121 फड़ वाले चिन्हित थे, और 45 फड़ वाले न्यायालय गये थे। उच्च न्यायालय ने स्थान की उपलब्धता के आधार पर इन्हें भी स्थान उपलब्ध कराने को कहा था। जबकि 2023 में हुए डिजिटल सर्वे में 368 फड़ लगे पाये गये थे। इधर नगर पालिका ने फड़ वालों का सत्यापन करने की प्रक्रिया शुरू की तो 121 चिन्हित फड़ वालों में से पहले केवल 53 फड़वालों ने और बाद में लगभग इतने ही अन्य ने तथा कुल मिलाकर लगभग 250 फड़वालों ने सत्यापन हेतु आवेदन किये। इस प्रकार नगर पालिका पर फिलहाल गतिमान सत्यापन की प्रक्रिया में इनमें से पात्र पाये जाने वाले फड़ वालों को वरीयता के आधार पर यानी पूर्व के चिन्हित 121 फड़वालों से शुरू करते हुए स्थान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।
नगर पालिका ने इनमें से पहले आवेदन करने वाले 53 फड़ वालों को नगर पालिका कार्यालय के पास स्थान उपलब्ध करा दिया है, जबकि अब आवेदन करने वाले अन्य फड़ वालों को भी यहां और स्थान कम पड़ने पर जूम लेंड की ओर स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे देखने वाली बात होगी कि नगर पालिका और प्रशासन फड़वालों की अक्सर ‘हटो-बचो’ और ‘चूहा-बिल्ली’ जैसी स्थितियों का समाधान कब तक स्थायी रूप से वेंडिंग जोन की स्थापना के साथ कर पाता है।
नगर पालिका की आर्थिक स्थिति खराब, ईंधन के लिये भी धन न होने से 2 दिन से नहीं हो रहा कूड़े का निस्तारण
नैनीताल। इधर नैनीताल नगर पालिका की नई बोर्ड कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही पालिका की विपन्न आर्थिक स्थिति झेल रही है। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि लगातार उनके पास लंबित भुगतानों से जुड़े लोग आ रहे हैं। स्थिति यहां तक खराब हो चुकी है कि ईंधन के लाखों रुपये के बिलों का भुगतान न हो पाने के कारण दो दिनों से कूड़ा निस्तारण करने वाले वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी