
हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन की ओर से उकलाना तहसील में एक
जमीन की रजिस्ट्री मामले में को लेकर नायब तहसीलदार एवं अधिवक्ता दुष्यंत नैन के बीच
हुई कहासुनी व अभद्र व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की
गई। इस दौरान जिला कोर्ट में प्रॉक्सी वकीलों को छोड़कर कोई भी अधिवक्ता पेश नहीं हुआ।
बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने
बताया कि नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई अभद्र भाषा का प्रयोग व उनके
स्टाफ द्वारा धक्का-मुक्की कर कार्यालय से बाहर निकालना निंदनीय और अस्वीकार्य है।
यह भी आरोप है कि तहसीलदार ने रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ता व पक्षकार से
पैसों की मांग की, जिसका अधिवक्ता द्वारा विरोध किया गया और जब उन्होंने इस मांग को
लिखित में देने को कहा तो तहसीलदार व उनका स्टाफ झगड़े पर उतारू हो गया। बार पदाधिकारियों
ने स्पष्ट किया कि अधिवक्ताओं की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया
जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो भविष्य में और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर उपप्रधान विकास पूनिया, सहसचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील
सहदेव, उमेद गोदारा, दलबीर बिश्नोई, संदीप लांबा, मंजीत नैन, दीपक शर्मा प्रदीप पराशर,
सुशील शर्मा, प्रवीण खुराना, राम सिंह भांखर, पृथ्वी सिंह सैनी आदि काफी संख्या में
अधिवक्तागण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर