बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का वकीलों ने जताया विरोध

--न्यायविद हनुमान मंदिर से सुभाष चौराहा तक निकाली आक्रोश रैली

प्रयागराज, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने आक्रोश रैली निकालते हुए बांग्लादेशियों का जमकर विरोध किया। रैली में शामिल अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अधिवक्ताओं की आक्रोश रैली न्यायविद हनुमान मंदिर हाईकोर्ट से प्रारम्भ होकर सिविल लाइंस में सुभाष चौराहा तक निकाली गई। आक्रोश रैली के बाद अधिवक्ताओं ने सुभाष चौराहा पर सभा की। सभा में अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने कहा कि बांग्लादेश में लम्बे समय से हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। नागरिकों पर हमले के साथ ही धार्मिक स्थलों प्राचीन मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की।

मुख्य स्थायी अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दू और अन्य अल्पसंख्यक लोगों पर वहां की सरकार की शह पर उत्पीड़न किया जा रहा है। बांग्लादेश में जीवन जीने की स्वतंत्रता पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इस कारण हिन्दुओं के मानवाधिकारों की रक्षा बहुत ही आवश्यक है। पूर्व शिक्षा अधिकारी दिव्य कांत शुक्ल ने कहा कि बांग्लादेशियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। मुख्य स्थायी अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही उत्पीड़न की घटनाएं बंद नहीं हुईं तो सम्पूर्ण समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर उत्पीड़न की घटनाएं रोकने, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्रता जांच कराने की मांग की है।

कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने भी विचार रखे। सभा का संचालन अनिल कुमार पांडेय ने किया। आक्रोश रैली और सभा में राज बिहारी लाल, शिव कुमार पाल, घनश्याम अग्रहरि, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ अवधेश चंद्र श्रीवास्तव, देशदीपक श्रीवास्तव, विजय शंकर प्रसाद, रविशंकर पांडेय, हरिमोहन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश दुबे, मनीष द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, रंजन श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, संतोष निगम, हरिमोहन श्रीवास्तव, ओम आनंद, सत्य प्रकाश पांडेय, आशुतोष पांडेय, शिखा दीक्षित, पुष्कर मिश्र, सर्वेश सिंह, श्रीकांत केसरवानी, मेवालाल गुप्ता, अमित दुबे, प्रशांत सिंह सोम, विवेक पाल, विजय पुरी, दुर्गेश तिवारी, जीपी सिंह, मुनेश उपाध्याय, मानव चौरसिया, अखिलेश मिश्र, अरविंद मिश्र, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, गुरु प्रसाद मिश्र, उमेश द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, उत्पल निषाद, अवधेश शुक्ल, गिरीश शुक्ल, प्रेम शंकर प्रसाद, सुरेश वर्मा आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे

   

सम्बंधित खबर