जनहित से जुड़े कार्यों में बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिथिलता : उपायुक्त
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
रांची, 20 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरूवार को समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया। ताकि आमजनों को लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि वे आम लोगों से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करें।
मौके पर उन्होंने 21 नवंबर से शुरू होनेवाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर भी सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे। बैठक में खास तौर पर जिला में चल रहे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), अबुआ आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर योजना की भौतिक और वित्तीय प्रगति जैसे विकास कार्य-योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावे लगान, म्यूटेशन, जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने संबंधित भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जन शिकायत निवारण और लोक सेवाओं की गारंटी, स्वच्छता, पेयजल एवं जिला अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं तथा दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
बैठक में डीडीसी, सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीएम सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रांची, रामनारायण सिंह, राजेश्वर नाथ आलोक, निदेशक डीआरडीए, सुदर्शन मुर्मू, परियोजना निदेशक आईटीडीए रांची, संजय कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



