अंसल ग्रुप पर एफआईआर कराने के बाद दूसरे बिल्डरों पर एलडीए होगा सख्त
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

लखनऊ, 5 मार्च(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को एलडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अंसल ग्रुप की तरह खरीदारों से धोखाधड़ी करने वाले दूसरे बिल्डरों की सूची बनाये और उनके विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी करें। साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग, बिल्डिंगों को बनाने वालो को भी चिन्हित किया जाये।
अंसल ग्रुप पर खरीदारों से देनदारी, लूट व धोखाधड़ी मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद लखनऊ 23 के करीब छोटे बड़े रजिस्टर्ड बिल्डरों में हड़कम्प मच गया है। कानपुर रोड, सुल्तानपुर रोड, हरदोई रोड, रायबरेली रोड, उन्नाव रोड, अयोध्या रोड पर प्लाटों एवं फ्लैटों की बिक्री करने वाले इन बिल्डरों में दहशत का माहौल हैं। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशन में ही लखनऊ के सभी जोन में बिना नक्शा स्वीकृत निर्माण कार्यो, अवैध प्लाटिंग, नक्शे से विपरित भवन निर्माण एवं सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्यो पर एलडीए के प्रवर्तन टीमें प्रतिदिन कार्रवाई कर रही हैं। जोन दो और पांच में अभी तक सर्वाधिक कार्रवाई हुई है।
उप जिलाधिकारी शशि भूषण पाठक ने कहा कि एलडीए की सीमा में गड़बड़ी करने वाले बिल्डरों को ही घबराना चाहिए। वहीं जिसने नक्शा स्वीकृत कराया है, उन्हें किसी प्रकार से परेशान होने की आवश्कता नहीं हैं। नक्शा स्वीकृति के बिना बिल्डिंगें बनाने, प्लाटिंग करने और रो हाउस वगैरह बनाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अवैध निर्माण और बिल्डरों के धोखाधड़ी की जानकारी एलडीए से साझा करें। एलडीए के अधिकारियों तक मिलने वाली जानकारी के बाद जांच करायी जायेगी। अवैध निर्माण पाये जाने पर पहले नोटिस और इसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित कराया जायेगा। लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, एलडीए अपनी जिम्मेदारी को निभायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र