नेता प्रतिपक्ष ने जिला विकास प्राधिकरण के कार्यों पर उठाए सवाल
- Admin Admin
- May 12, 2025

देहरादून, 12 मई (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण आज अपने उदेश्य के विपरीत काम कर संगठित भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
नेता प्रतिपक्ष यश्पाल आर्य ने एक जारी बयान में कहा कि जिला विकास प्राधिकरण की स्थापना को इस उद्देश्य से लागू किया गया था कि शहरी व ग्रामीण जनता को इस प्राधिकरण से फायदे हो सके और उनके भवन आदि के नक्शे सरलता पूर्वक पास हो सके,पर आज प्राधिकरण से आमजन से परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के व्यवहारिकता को देखे तो यह वसूली केंद्र बन गया है और गरीबों के लिए एक अभिशाप बन गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार इसमें लिप्त अधिकारियों को संरक्षण दे रही है। छोटे दुकानदारों, बेरोजगार युवाओं और आम नागरिकों के छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को बिना वजह सील कर दिया जाता है और उनसे पैसे की मांग की जाती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कई अधिकारी ऐसे हैं जो वर्षों से जिलों में जमे हुए हैं। चाहे नैनीताल हो,उधम सिंह नगर या गढ़वाल का कोई जिला,जिला विकास प्राधिकरणों में व्यवस्थित और संरक्षित भ्रष्टाचार पनप रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले नगर पालिका की ओर से नक्शे पास किए जाते थे,जिससे भवन निर्माण की प्रक्रिया स्थानीय लोगों के लिए कहीं अधिक सुगम थी। सरकार को जहां भी विकास प्राधिकरण अस्तित्व में हैं,उन्हें भंग कर दिया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार