पत्रकारिता पर व्याख्यान आयोजित

कठुआ, 27 अगस्त (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू विभाग ने पत्रकारिता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन सूचना विभाग कठुआ के प्रसिद्ध पत्रकार और इंटेल जेके मीडिया के प्रचारक संदीप सिंह थे।

अपने भाषण में उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में पत्रकारिता के अर्थ और महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से भाषाओं के छात्र होने के नाते पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए कहा क्योंकि यह पेशा युवाओं को नाम और प्रसिद्धि के साथ-साथ पैसा कमाने में भी मदद कर सकता है। उन्होंने कौशल पत्रकारिता के छात्रों से डिजिटल मीडिया की भूमिका और कार्य उद्देश्य के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए उनके मीडिया हाउस का दौरा करने को कहा। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में परिचयात्मक टिप्पणी और स्वागत भाषण उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यश पॉल शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्रोफेसर शिवानी कोटवाल विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर