विशेष पुनरीक्षण के बाद मृत और फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाएं, असली मतदाताओं को शामिल किया जाए : वाम मोर्चा
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)। वाम मोर्चा ने बुधवार को चुनाव आयोग से मांग की कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद भी मृत और फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाएं तथा वास्तविक योग्य मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएं।
वाम मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हाल ही में देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घोषित एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी मांगें रखी गईं।
ज्ञापन में कहा गया कि आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नौकरी से संबंधित पहचान पत्र और राशन कार्ड को वैध मतदाता के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए।
वाम मोर्चा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को स्पष्ट रूप से प्रचार करना चाहिए कि एसआईआर नागरिकता की जांच की प्रक्रिया नहीं है।
मोर्चा नेताओं के अनुसार, हाल के दिनों में एनआरसी और दस्तावेज़ सत्यापन को लेकर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बनी है, जिसे दूर करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी मतदाता सूची ही लोकतंत्र की मजबूती की बुनियाद है, और इसके लिए आयोग को निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में कार्य करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



