फिर आया आबादी क्षेत्र में लेपर्ड:लेपर्ड के चलते डर के साए में लोग
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ उपखंड के चावंडिया गांव में पिछले एक माह से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार वन विभाग को भी सूचना दी। लेकिन वन विभाग की टीम खानापूर्ति कर मौके पर कुछ समय रुक कर निकल जाती है। लेपर्ड के हर दिन मूवमेंट से स्थानीय लोग डर के साए में हैं। बच्चों के घर से बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।
सरपंच सीपी मीणा ने बताया कि उपखंड में कुछ दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट होने की जानकारी ग्रामीणों ने उन्हें दी। इस पर वह किसी काम से गांव के पास सन्नाटा घाटी की तरफ से निकल रहे थे। एक मकान की दीवार पर लेपर्ड दिखाई दिया। कार की लाइट मारी तो लेपर्ड मौके पर ही दीवार पर बैठा रहा। वहीं, लेपर्ड के दो शावक भी दिखाई दिए। इस पर वन विभाग की टीम को लेपर्ड के मूवमेंट की जानकारी दी। टीम मौके पर सुबह पहुंची। जब तक तेंदुआ निकल गया था। टीम ने कुछ समय सर्च किया। फिर टीम मौके से निकल गई। तेंदुआ खाने की तलाश में गांव के मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। गांव में लोग इस से काफी डरे हुए हैं।
सरपंच ने लेपर्ड के मूवमेंट को देखते हुए गांव के सभी लोगों को सन्नाटा घाटी की तरफ अकेले जाने से रोक दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश