कुपवाड़ा में तेंदुए का हमला, 4 साल के बच्चे की मौत

जम्मू,, 22 जून (हि.स.)। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मोहल्ला जोनरेशी में शनिवार शाम एक तेंदुए के हमले में 4 वर्षीय बच्चा मारा गया।

अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय एक तेंदुआ अचानक 4 साल के बच्चे पर झपट पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बच्चे को तुरंत क्रालपोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अली मोहम्मद मीर के बेटे ज़ीशान (4 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सरपंच मोहल्ला जोनरेशी का रहने वाला था।

इस बीच, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर