चौबेपुर के नवापुरा गांव में तेंदुआ ने युवक पर किया हमला, वन विभाग सतर्क
- Admin Admin
- May 23, 2025

वाराणसी, 23 मई (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव में शुक्रवार को तेंदुआ ने एक युवक पर हमला कर दहशत फैला दी। घायल युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत घायल अमित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। गांव वालों का कहना है कि तेंदुआ को इससे पहले चिरईगांव क्षेत्र में भी देखा गया था। इसके चलते ग्रामीण अब समूह बनाकर तेंदुए की खोज में जुटे हुए हैं। डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। वन विभाग को सूचित किया गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने को कहा गया है। उधर, वन विभाग के अफसरों ने भी ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी