जलपाईगुड़ी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। शनि पूजा से लौटकर घर में प्रवेश करने से पहले तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया और अपने साथ घसीटकर ले गया। बाद में बच्ची का क्षत-विक्षत शव डायना जंगल से बरामद किया गया। घटना शनिवार रात नागराकाटा ब्लॉक के खेरकाटा गांव की है। मृतक बच्ची का नाम सुशीला ग्वाला है। वह चौथी कक्षा की छात्रा थी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्ची के घर पर कोई नहीं था। घटना पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो खून की बूंदें देखकर वे जंगल की ओर गये। वहां से सुशीला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। खबर पाकर जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया।
गोरूमारा वन्यजीव विभाग के एडीएफओ राजीव दे ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। बच्ची के परिवार को मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर पिंजरे लगाई जा रही है। वन कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार