कालीघाट स्काईवॉक के साथ फिर से ट्राम डीपो खोलने की मांग

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि. स.)। बांग्ला नववर्ष की शुरुआत 15 अप्रैल को होगी। इस दिन कालीघाट स्काईवॉक के साथ फिर से ट्राम डीपो को खोलने की मांग पर कलकत्ता ट्राम यूजर एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा गया है। कलकत्ता ट्राम यूजर एसोशिएसन की कोर कमेटी के सदस्य इंद्रनील बनर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर फिर से ट्राम डीपो खोलने की मांग की है

दरअसल, बैशाख के पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन करेंगी। कालीघाट ट्राम डीपो कालीघाट स्काईवॉक के ठीक सामने स्थित है। यह ट्राम लाईन कालीघाट मंदिर तक जाता है। ट्राम डीपो खोले जाने पर लोग ट्राम के जरिए विभिन्न दिशाओं से कालीघाट मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

अपने पत्र में इंद्रनील ने लिखा है कि कालीघाट ट्राम डीपो जितना भीड़भाड़ वाला है, उतना ही लोकप्रिय भी है क्योंकि यहां से दक्षिण और उत्तर कोलकाता के लिए कई मार्गों पर ट्राम चलती थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर