सारण, 18 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र के ऐतिहासिक सोनपुर मेला 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण के सौजन्य से एक रोमांचक दो दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
खेल प्रेमियों और स्थानीय निवासियों के लिए यह एक शानदार अवसर होगा, जब वे इस पारंपरिक भारतीय खेल की उत्साहजनक प्रतियोगिताओं का आनंद ले सकेंगे. जिला प्रशासन के द्वारा सोनपुर मेला में कबड्डी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए संयोजक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी प्रमंडलों के पुरुष टीम हिस्सा लेंगे इन्हीं टीमों के प्रदर्शन के आधार पर विजेता और उपविजेता का चयन किया जाएगा. यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करेगी, बल्कि सोनपुर मेले की सांस्कृतिक और खेल विरासत को भी समृद्ध करेगी।
उम्मीद है कि यह आयोजन क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करेगा और मेले में आने वाले दर्शकों को एक अतिरिक्त आकर्षण प्रदान करेगा। जिला प्रशासन, सारण ने सभी खेल प्रेमियों और आम जनता से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता का हिस्सा बनें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



