उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने श्रीनगर पुलिस स्टेशन के अंदर हुए विस्फोट पर व्यक्त किया गहरा दुख

लेह, 15 नवंबर (हि.स.)। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने शनिवार को श्रीनगर के एक पुलिस स्टेशन के अंदर हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया जिसमें 9 लोग मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए।

उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने एक्स पर कहा कि श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दुखद विस्फोट से गहरा दुख हुआ है। अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।शुक्रवार देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक आकस्मिक विस्फोट हुआ जिसमें 9 लोग मारे गए और 29 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर